Ramcharitmanas Controversy |धार्मिक मुद्दे पर Samajwadi Party हुई पीछे, बैकफुट पर आएंगे स्वामी?

2023-02-20 5

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना मास्टर प्लान बनाना शुरू कर दिया है...सपा ने मिशन 2024 से पहले सरकार को घेरने के लिए भी खास रणनीति तैयार की है...उधर, दमदार वापसी के बाद शिवपाल सिंह यादव भी एक्टिव मोड में आ गए। इसी बीच सवाल उठ रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा किस पार्टी के साथ गठबंधन करेगी ? विपक्षी एकता और तीसरे मोर्चे की जो आंधी चल रही है उसे अखिलेश के बयान से झटका लग सकता है? इन दिनों रामचरितमानस विवाद पर सपा भी सवालों के घेरे में रही है ..और ऐसा क्या हुआ कि रामचरितमानस विवाद पर सपा ने किनारा कर लिया है...
#ramcharitmanas #ramcharitmanascontroversy #swamiprasadmaurya #samajwadiparty #akhileshyadav

Videos similaires